राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने दैनिक भास्कर की जीतो 14 करोड़ स्कीम का बंपर ड्रॉ निकाला। जयपुर के आदर्श नगर निवासी जसबीर कौर को इसमें 21 लाख रुपए का पुरस्कार मिला। भास्कर टीम शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों के साथ विजेता के घर पहुंची। टीम ने जब चेक सौंपा तो पूरे परिवार ने खुशी से जश्न मनाया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर सीएसडी विभाग राजस्थान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अनिल सिंह और महाप्रबंधक अभिषेक दाधीच मौजूद थे। अखबार में अपना नाम देखकर आंखों में खुशी के आंसू निकले जसबीर कौर पिछले 29 वर्षों से दैनिक भास्कर की नियमित पाठक हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल से जीतने की सूचना मिलने पर पहले विश्वास नहीं हुआ। अगले दिन अखबार में अपना नाम देखकर आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उनके परिवार में सभी सदस्य रोजाना भास्कर पढ़ते हैं। पुरस्कार जीतने की खबर के बाद से आस-पड़ोस के लोग बधाई देने आ रहे हैं। कई लोगों ने भास्कर की इस स्कीम में भाग लेने की इच्छा जताई है। जसबीर कौर की पोती रीत कौर ने दादी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उनके बेटे संदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने भी स्कीम का फॉर्म भरने में मदद की थी। जोधपुर के सुनील ने जीती एसयूवीः भास्कर की जीतो 14 करोड़ स्कीम के बंपर ड्रॉ में पूरे देश में 5 एसयूवी विनर्स में जोधपुर के पाल पशु मेला रोड निवासी सुनील भी शामिल हैं। इस बंपर ड्रॉ के तहत 21 लाख रुपए, 5 एसयूवी, 11 ईवी टू व्हीलर सहित करोड़ों के इनाम के विजेता घोषित किए गए हैं। इनके अलावा बंपर ड्रॉ के तहत 50 रेफ्रिजरेटर, 50 वॉशिंग मशीन, 50 एलईडी टीवी, 50 एयर फ्रायर के इनाम भी घोषित हुए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qUcClMj
दैनिक भास्कर की जीतो 14 करोड़ स्कीम का बंपर ड्रॉ:जयपुर की जसबीर कौर ने जीते 21 लाख रुपए, राज्यपाल ने निकाला ड्रॉ
शनिवार, जून 14, 2025
0
Tags


