बेगूं शहर में शुक्रवार शाम 6 बजे अज्ञात चोर ने एक ज्वेलर्स की दुकान से 4-5 तोले के सोने के गहने चुरा लिए। आरोपी दुकान में ग्राहक बनकर आया और दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। जब दुकानदार को इसकी भनक लगी तो उसने सीसीटीवी चेक किया, जिसमें उसे संदिग्ध दिखाई दिया। दुकान मालिक प्रह्लाद सोनी ने बताया कि शहर के गांधी चौक में उसकी राधे ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। चोर करीब 3 लाख के गहने दुकान से पार करके ले गया। गहनों की डिब्बियां निकालते समय बदमाश ने 2 डिब्बी जेब में रख लीं। इसके बाद अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। प्रह्लाद सोनी ने बताया- चोर 10 मांदलिया, 50 सोने के मोती और 10 कान की छोटी बालियां चोरी करके ले गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में कैद हुआ। पुलिस जांच में जुटी है। शहर में लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात हुई है। गुरुवार को भी गांधी चौक के पास नाहरों के मोहल्ले में एक महिला को झांसा देकर सोने के गहने चोरी हो गए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h0DGjKo