लेकसिटी में वर्ष 2024 की विदाई और न्यू ईयर-2025 के सेलिब्रेशन का जश्न बड़े ही जोश और उत्साह के साथ शुरू हो चुका है। उदयपुर के फाइव स्टार, थ्री स्टार होटल से लेकर तमाम रिसोर्ट और गार्डन में काफी फन और एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। आर्टिस्ट म्युजिक डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड, पंजाबी व रेट्रो म्युजिक पर खूब झूम रहे हैं। इसके अलावा लोग पार्टी में गाला डिनर, कैंप फायर सहित अन्य इवेंट्स का जमकर आनंद उठा रहे हैं। शहर के होटल्स में अलग-अलग थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धमाल जारी है। कोई फ्रेंड्स के साथ तो फैमिली के साथ न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर रहा है। हर किसी को 12 बजे नए साल के स्वागत का इंतजार हर किसी को रात के 12 बजने पर नए साल के स्वागत का इंतजार है। 12 बजे से कुछ समय पहले लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगा। 12 बजते ही जगह-जगह रंग-बिरंगी आतिशबाजी से नए साल का स्वागत किया जाएगा। एक-दूसरे को गले लगकर शुभकामनाएं दी जाएंगी। इधर, कानून और शांति व्यवस्था व यातायात नियमों की पालना के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। भीड़-भाड़ व पर्यटन स्थलों के आसपास भी अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sWa2VwY
फन और एक्साइटमेंट के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू:2024 की विदाई और न्यू ईयर-2025 का सेलिब्रेशन, फ्रेंड्स तो कोई फैमिली साथ एन्जॉय कर रहा पार्टी
बुधवार, जनवरी 01, 2025
0
Tags


