ग्रामीण अंचलों की समस्याओं और ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान के लिए घाटोल उपखंड अन्तर्गत सोमपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित सुशासन चौपाल एवं जनसुनवाई क्षेत्रवासियों के लिए राहत का सुकून देने वाली रही। विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को हाथो-हाथ लाभान्वित किया गया। विभागों की 40 स्टॉल लगाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बसेर, घाटोल उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया, विकास अधिकारी धनपत सिंह, तहसीलदार हाबूलाल मीणा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद थे। इसमें ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याओं तथा शिकायतों का समाधान पाकर राहत का अहसास किया। इसमें विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउन्टर्स पर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई, ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारे में बताया गया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की। जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव व जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल पर प्रदर्शित सामग्री तथा योजनाओं की जानकारी ली और इनके बारे में बातचीत की और निस्तारित कार्यों के बारे में फीडबेक लिया। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने इस अवसर पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी गतिविधियों एवं ग्रामीणों की भलाई के लिए संचालित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने सुशासन चौपाल और जनसुनवाई अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की आम जन तक पहुंच सुनिश्चित करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चौपाल आयोजन में अधिक से अधिक जन भागीदारी के माध्यम से समस्या समाधान और वैयक्तिक एवं सामुदायिक खुशहाली को गति देते हुए क्षेत्रीय विकास में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी किए जाने की दिशा में सार्थक काम किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि शासन-प्रशासन का फोकस सुशासन के संकल्पों को मूर्त रूप देने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं में आशातीत उपलब्धियां हासिल करना है। इसके लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास जारी हैं। चौपाल में प्रधान हरकू देवी ने महिला बाल विकास की योजना में महिलाओं की गोद भराई की। जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, पेंशन, पालनहार, फव्वारा योजना, जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना, बैंक लोन, राजीविका लोन, विश्वकर्मा योजना, मंगला पशु बीमा योजनका आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित किया तथा हाथो-हाथ प्रमाण-पत्र एवं लाभ वितरण किया। पुलिस विभाग की ओर से नशा करने, हेल्मेट पहनकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भूंगड़ा थानाधिकारी रमेश पाटीदार ने विभिन्न दुर्घटना बीमा करवाने के निर्देश दिए। चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा 5626 कार्य किए गए, जिनमें जनआधार के 1440 नए पेंशन सत्यापन, जॉब कार्ड-751, आवास सर्वे-251, ई-श्रमकार्ड-35, स्वमित्व पट्टे-51, राजस्व कार्य-27, राशन कार्ड अपढेशन-28, पशु बीमा-570, आयुर्वेद जांच-69, हैण्डपंप मरम्मत-4 दिव्यांग प्रमाण-पत्र 14, चिकित्सा जांच-850, सुकन्या समृद्धि खाता-10, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र-40, विद्युत संबंधी-7, कृषि विभाग के 463 कार्य, वनाधिकार दान-1, सौलर एवं फव्वारा आवेदन-41, बैंक की योजनाएं-132 तथा माही परियोजना से संबंधित 8 कार्य शामिल थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/B90YcTf
सुशासन चौपाल और जन सुनवाई:विभिन्न विभागों की 40 स्टॉल लगाई इसमें 5626 काम किए गए, 751 नए जॉब कार्ड बनाए
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
0