सहकारिता विभाग की ओर से किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने राजस्थान राज्य उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) एवं भण्डार को बकाया 59 करोड़ रुपए की राशि के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिए है। यह भुगतान आरजीएचएस के अंतर्गत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई फ्री दवाओं के पेटे किया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि ये राशि लम्बे समय से बकाया चल रही थी। कॉनफेड एवं भण्डार को बकाया राशि का भुगतान हो जाने से संस्था का कार्य और गति पकड़ेगा और आरजीएचएस योजना के अंतर्गत मरीजों को निर्बाध दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vnh8eDy
उपभोक्ता संघ को आरजीएचएस का बकाया पेमेंट मिला:कॉनफेड एवं भण्डार को 59 करोड़ की राशि के आदेश जारी
मंगलवार, जनवरी 28, 2025
0
Tags