महाराणा प्रताप सभागार में शनिवार शाम पीपल्स मीडिया थिएटर और सोशल संपर्क के बैनर तले कॉमेडी प्ले ‘चंपाकली का राम रुपैय्या’ का मंचन किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही के निर्देशन में यह हास्य नाटक दर्शकों को रहस्य, रोमांच और ठहाकों से भरने में पूरी तरह सफल रहा। ‘चंपाकली का राम रुपैय्या’ के बेहतरीन संवाद, शानदार अभिनय और स्थितिजन्य हास्य ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया और नाटक कला के प्रति उनका जुड़ाव बढ़ाया। नाटक की कहानी नटवर और चंपाकली के प्रेम विवाह से शुरू होती है, जो अचानक तब मोड़ लेती है जब उनके घर में एक अजनबी की मौत हो जाती है। इस अजनबी की शक्ल नटवर से काफी मिलती है। 50 लाख के बीमा की लालच में वे नकली नटवर को असली नटवर बनाकर पेश करते हैं। इसके बाद पुलिस और जासूस की तहकीकात के बीच वे खुद अपने ही जाल में उलझते चले जाते हैं। हास्य से भरपूर यह स्थिति दर्शकों को लगातार हंसाने में कामयाब रही। थिएटर को बढ़ावा देने का उद्देश्य पीपल्स मीडिया थिएटर के अध्यक्ष अशोक राही ने बताया कि यह नाटक थिएटर संकल्प योजना के तहत किया गया। इस योजना का उद्देश्य नाट्य कला को बढ़ावा देना और दर्शकों को उत्कृष्ट थिएटर का अनुभव कराना है। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला में फरवरी में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और मार्च में ‘इश्क पर जोर नहीं’ नाटकों का मंचन किया जाएगा। कलाकारों का जोरदार प्रदर्शन चंपाकली की भूमिका में प्रेरणा पूनिया और नटवर के किरदार में नितिन सैनी ने शानदार अभिनय किया। इनके साथ जय सोनी (प्रीतम), जतिन पारीक (जी लाल), हिमांशी सैनी (रामकली), अतुल गुप्ता (इंस्पेक्टर घोड़पड़कर), तुषार पठान (लोटन सिंह), प्रियांशु पारीक (जासूस धूमकेतु), अक्षत शर्मा (शेर बहादुर थापा), अमन शर्मा (तांत्रिक स्वामी) और जितेंद्र कुमार ने अजनबी लाश का किरदार निभाया। नाटक के सहायक निदेशक सुप्रिया शर्मा और नितिन सैनी थे, जबकि सतेंद्र सिंह ने स्टेज मैनेजमेंट का जिम्मा संभाला।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yIM1rEg