जिले में एक नाबालिग युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में केशोरायपाटन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लड़कियों से बात करने की बात पर पीड़ित पर चाकू से हमला किया था। पीड़ित को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को पीड़ित चेतन मीणा (17) अपने दोस्तों के साथ एक गार्डन में जिम करने गया था। वापस लौटते समय रास्ते में पेट्रोल पंप के पास कुछ लड़कियों से बात करने की कोशिश की। इसी दौरान पांच-सात युवकों ने चेतन और उसके दोस्त राकेश को घेर लिया। आरोपी आर्यन उर्फ सचिन मेघवाल ने जान से मारने की नीयत से चेतन पर चाकू से हमला कर दिया। किशन मेघवाल, प्रीतम मीणा और गणेश मीणा ने भी मारपीट की। जब राकेश ने चेतन को बचाने की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल चेतन को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए । किशन (18) पुत्र मेघराज मेघवाल निवासी वार्ड 21 केशोरायपाटन और प्रीतम मीणा (18) पुत्र ब्रह्मानन्द मीणा निवासी बालिथा पुलिस थाना के.पाटन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसपी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण में वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के आदेश दिए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्ताधिकारी केशवरायपाटन आशीष कुमार भार्गव के सुपरविजन में थानाधिकारी हंसराज मीना के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्य व आसूचना संकलन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wSnctdR
नाबालिग पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार:लड़कियों से बात करने पर चाकू से किया था हमला, अन्य आरोपियों की तलाश
बुधवार, जनवरी 29, 2025
0
Tags