बांसवाड़ा से अहमदाबाद जा रही रोडवेज से शुक्रवार काे 5 किलाे 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुराना बस स्टैंड पर परिचालक बिलाल खान ने जब यात्री का सामान रखने के लिए डिग्गी खाेली ताे इसका पता चला। गांजा गुटखे की थैली में रखा गया था। फिलहाल इसे किसने बस की डिक्की में रखा यह साफ नहीं है। परिचालक बिलाल खान ने बताया कि तड़के 5:30 बजे अहमदाबाद जाने के लिए बस लेकर नया बस स्टैंड से बस लेकर रवाना हुए। पुराना बस स्टैंड पहुंचने पर एक यात्री का सामान रखने डिग्गी खाेली ताे उसमें पहले से थैला रखा हुअा था। भीतर बस में जाकर पूछा ताे किसी यात्री ने सामान रखने की हामी नहीं भरी। इस पर थैला देखा ताे कुछ संदिग्ध पदार्थ हाेना प्रतीत हुअा। इस पर बस लेकर राजतालाब थाने गए। जहां मामला काेतवाली क्षेत्र का हाेना बताकर वहां रिपाेर्ट देने के लिए कहा। आधा घंटा देरी हाेने से यात्री परेशान हाे रहे थे। इस पर दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियाें काे ट्रांसफर किया। बाद में खाली बस लेकर काेतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने गांजा जब्त किया। डिप्टी गाेपीचंद मीणा ने बताया कि बस से बरामद अवैध गांजे की मांत्रा 5 किलाे 800 ग्राम पाई है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DYnuPmd