जयपुर के टोंक रोड स्थित पिंजरापोल गोशाला में रविवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के एमएससी (वनस्पति विज्ञान) के छात्रों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद और जैविक पादप केंद्र के कार्यकर्ताओं ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाज से मां सरस्वती का पूजन किया गया, जिसमें पुष्प और ऋतु फल अर्पित किए गए। संस्थान के निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि उनका लक्ष्य प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भारत को विश्व गुरु बनाना है। कार्यक्रम में हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता, छत्तीसगढ़ से आईं महिला उद्यमी समीन खान और युवा उद्यमी नागेंद्र जी भी मौजूद रहे। उन्होंने डॉ. गुप्ता के प्राकृतिक खेती में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की और इसे युवा पीढ़ी के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प बताया। कार्यक्रम में एसएस जैन सुबोध कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें जुंजाराम, भावना कनखेड़ा, मोनिका वर्मा, कनिष्का अग्रवाल, मोनिका जांगिड़, दीपिका, शोभा चौधरी, विकास मीणा, संदीप कटारिया, निशा कंवर, तनु शर्मा, लक्ष्मी शर्मा और मोनिका मित्तल प्रमुख रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rJMH2T8
बसंत पंचमी पर पिंजरापोल गोशाला में विशेष आयोजन:प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लिया संकल्प, मां सरस्वती का किया पूजन
सोमवार, फ़रवरी 03, 2025
0