जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक तेज रफ्तार एसयूवी किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गई। इससे गाड़ी में सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ओसियां थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया – क्षेत्र के हरिपुरा तीन व्यक्ति अपने दो अन्य निकट रिश्तेदारों के साथ मंगलवार रात को ओसियां से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रात करीब 9:15 बजे बासनी चौराहा खेतेश्वर सर्किल के आसपास पहुंचे ही थे, तभी इनकी सफारी कार एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित होकर कई पलटी खा गई। इस हादसे में सफारी में सवार हरिपुरा निवासी मोहनसिंह (62) पुत्र प्रेमसिंह और नाथड़ाऊ के गोपालपुरा निवासी मोहनसिंह (45) पुत्र गुमानसिंह, हरिपुरा निवासी आसूसिंह (60) पुत्र हमीरसिंह और भगवानसिंह (40) पुत्र किशोरसिंह के साथ रवींद्रसिंह (15) पुत्र रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से ओसियां राजकीय हॉस्पिटल भेजा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मोहनसिंह (62) पुत्र प्रेमसिंह और मोहनसिंह (45) पुत्र गुमानसिंह को मृत घोषित कर दिया। इन दोनों के शव ओसियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं तीन अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन बुलाकर मौके से हटवा थाने भिजवाया। धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने खेड़ापा जा रहे थे पुलिस को मौके पर मिली प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि हरिपुरा का परिवार व उनके रिश्तेदार जोधपुर होते हुए खेड़ापा जाने के लिए निकले थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/trB3VRO
ओवरटेक के प्रयास में पलटी एसयूवी, दो की मौत:ओसियां के बासनी चौराहा पर मंगलवार रात हुआ हादसा, तीन गंभीर घायल
बुधवार, फ़रवरी 26, 2025
0
Tags