राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश की जनता को कोई राहत नहीं मिली है। खाचरियावास ने बिजली योजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी थी। मौजूदा सरकार की तरफ से सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट मुफ्त करने की बात कही गई है। लेकिन सोलर पैनल की लागत 10 लाख रुपए है, जो आम जनता के लिए संभव नहीं है। पूर्व मंत्री ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 69 डॉलर प्रति बैरल है, फिर भी पेट्रोल-डीजल 100 रुपए प्रति लीटर है। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में जब क्रूड ऑयल 130 डॉलर प्रति बैरल था, तब पेट्रोल-डीजल 70 रुपए प्रति लीटर से कम था। खाचरियावास ने भाजपा पर पिछले बजट की घोषणाएं पूरी न करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि नया बजट झूठ का पुलिंदा है और जनता के साथ धोखा है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LufVqWS