जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर रविवार शाम को रामदेव रोड चादर बालाजी स्थित अग्रेसन वाटिका में हिन्दू महोत्सव समिति की बैठक हुई। जिसमें 6 अप्रेल रामनवमी पर शहर में गाजे-बाजे के साथ रामनवमी पर शोभायात्रा भव्य रूप से निकालने का निर्णय लिया गया। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर शहर में विराट शोभायात्रा हिन्दू महोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी। बजरंग दल राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने रामनवमी शोभायात्रा की प्रस्थावना रखी। मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि शोभायात्रा से सामाजिक समरसता का भाव जगे हर हिन्दू घर से हर हिन्दू समाज से शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित हो। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी समाज संगठनों के द्वारा झांकियां निकाली जाएगी। जिसमें सभी समाज संस्था संगठन एवं अखाड़े भाग लेंगे शोभायात्रा में घोड़े, बैंड, घोष, गैर नृत्य आदि भी शामिल रहेंगे। बैठक में हर समाज और संस्था संगठन के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। जिसमें करीब 90 समाज के 800 लोग शामिल हुए। समाज प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। रामनवमी शोभायात्रा 2025 का अध्य्क्ष शांतिलाल सिंघवी को बनाया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष रंगलाल जाट ने सभी का आभार जताया। बैठक में रामनवमी शोभायात्रा अध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी, कमल किशोर गोयल, सुनील गुप्ता, घनश्याम प्रजापत, भरत मेहरुता, अनिल चौहान,भीमराज चौधरी,आनंद स्वरूप गुप्ता, बाबूलाल कुमावत, रामसुख पायक, प्रवीण सोनी, देवीसिंह, प्रवीण परिहार,श्रवण भीलवारा, महेश वैष्णव, रविन्द्र चौहान, कैलाश कुमावत, हरीश सोनी, गौरव शर्मा, दीपक सोनी, हरीश पांडे, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने मौजदू रही ।कार्यक्रम में मंच संचालन रामसुख पायक व मनीष सेन ने किया ।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M3JfI9t
पाली में हिन्दू महोत्सव समिति की बैठक आयोजित:6 अप्रेल को गाजे-बाजे के साथ रामनवमी शोभायात्रा निकालने का लिया निर्णय
सोमवार, मार्च 10, 2025
0
Tags