जयपुर के पिंजरापोल गौशाला सुरभि सदन में अमूल ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ किशन राव बागड़े ने किसानों के लिए इस उत्पाद का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अमूल के राष्ट्रीय मार्केटिंग प्रमुख गोपाल शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सागर भाई, तेजस भाई और चेतन भाई सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। राजस्थान डिस्ट्रीब्यूटर ग्रीन बायोटेक के लक्ष्मण लोहाना, अशोक सारंगन, मनीष जैन, नीरज शर्मा, शैलेश दाधीच और सौरभ ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आम जनता के लिए एक विशेष आउटलेट की भी स्थापना की गई। यहां अमूल के ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर उत्पादों को प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखा गया। समारोह का आयोजन गोशाला परिवार और एफपीसी बाजार फेडरेशन के साथ विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया गया। अमूल ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया। कार्यक्रम के दौरान अमूल ग्रुप के मार्केटिंग प्रमुख डॉ. गोपाल शुक्ला और एफपीसी बाजार के अध्यक्ष लक्ष्मण लोहाना ने उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GuEFwsU