जयपुर के अजमेर रोड पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठी 10 सवारियां घायल हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बगरू थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में खड़ा करवाकर बाधित यातायात को चालू करवाया। SHO (बगरु) मोतीलाल शर्मा ने बताया- हादसा शाम करीब 5:30 बजे मणिपाल कट के पास हुआ था। ड्राइवर बगरु कस्बे की तरफ से लो-फ्लोर बस को कट पर मोड़ रहा था। इसी दौरान अजमेर की तरफ से आ रजे ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस में मौजूद 10 सवारियां घायल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर बगरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत पास ही निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड किनारे करवाकर बाधित यातायात को चालू करवाया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/J6w7iPd