जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, यह कहावत मंगलवार शाम डिग्गी थाना क्षेत्र में जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर पलटी खाकर कार में लगी आग के बावजूद चालक बच गया। उसे लोगों ने बदहवाश हालत में बाहर निकाल लिया। लेकिन कार आग का गोला की तरह बनकर जल गई। इस दौरान करीब एक घंटा जाम लगा रहा। फिर पुलिस और लोगों ने आग बुझाई, उसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे आवागमन सुचारु हुआ। वैगन-आर कार ड्राइवर जवाहर नगर, जयपुर निवासी समर शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को डिग्गी कल्याण जी महाराज के दर्शन करने आया था। शाम को वापस जा रहा था। करीब साढ़े चार बजे डिग्गी थाना क्षेत्र के डेचवास मोड के पास जयपुर रोड़ पर अज्ञात ट्रक को ओवर टेक कर रहा था। इस दौरान ट्रक ने उसकी कार के टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर छह- सात बार पलट कर रोड़ पर ही खड़ी हो गई। फिर मुझे होश नहीं रहा। बाद में लोगों ने उसे बाहर निकाला, उसे निकालते समय कार में आग लग है। समर शर्मा को तो लोगों ने निकाल लिया, लेकिन कार आग का गोला बन गई। लोगों आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बुझ नहीं पाई। एक घंटे तक वह जलती रही । उधर सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के साथ 108 एम्बुलेंस एवं डिग्गी थाने के एएसआई रमेशचंद्र मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। कार मालिक समर शर्मा का प्राथमिक उपचार 108 में ही कर उन्हें सुरक्षित एक ओर बिठाया। दमकल ने कार में लगी आग को पूरी तरह बुझाया। इनपुट: दीपांशु पाराशर, डिग्गी ।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aO0KvoA