हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरकत नगर स्थित सेंट जोसेफ अकेडमी जयपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन बहुत धूमधाम से मनाया गयाI जिसमें छात्रों, शिक्षकों,ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर प्रार्थना से की गईI कार्यक्रम मे डांस, क्रिसमस कैरोल्स, और एक रोमांचक नैटिविटी प्ले शामिल था। स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांता के द्वारा बच्चों को उपहार वितरण किए गएI कार्यक्रम में संस्था सचिव एडवोकेट भावना विलियम्स, निर्देशक डॉक्टर मुदित विलियम्स उपस्थित रहेI इस कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुलता चौधरी ने छात्रों को क्रिसमस के सही अर्थ बताते हुए कहा कि क्रिसमस सेलिब्रेशन एक बहुत ही उत्साहजनक और आनंदमयी त्योहार है। यह ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाने का समय है, और यह दुनिया भर में लोगों को एक साथ लाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें आभार व्यक्त करने, खुशी बांटने, और मित्रता और समुदाय के बंधनों को मजबूत करने की याद दिलाता है। सचिव भावना विलियम्स ने बताया कि सेलिब्रेशन का मुख्य उद्देश्य अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना, खुशी बांटना, और आभार व्यक्त करना है। यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं प्रेम, मित्रता, और परिवार।यह कार्यक्रम स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के बीच एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XnCD0eG
सेंट जोसेफ स्कूल में विद्यार्थियों ने मनााया क्रिसमस पर्व:सांता ने बच्चों के साथ बांटी खुशियां; विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
गुरुवार, दिसंबर 26, 2024
0
Tags