सांसद पीपी चौधरी का कहना है कि जोधपुर में बजरी माफिया बेखौफ है, क्योंकि उसकी पुलिस व खनन विभाग से मिलीभगत है। कोई कार्रवाई करने के लिए निकलता है, तो माफिया को इसकी सूचना पहले ही मिल जाती है। इसमें पुलिस के भी कई लोग मिले हुए हैं। इसके बिना इतना कैसे संभव है। बजरी माफिया पर नकेल कसने और मिलीभगत की जांच के लिए एसआईटी गठित होनी चाहिए, जिससे बजरी माफिया पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को निर्देश दिए कि इन तीनों ही विभागों से संबंधित पूरी रिपोर्ट मंगवाए। इसके साथ ही उन्होंने तीनों विभागों से बजरी माफिया पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश भी दिए। दरअसल, जिला परिषद की ओर से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर सभागार बैठक का आयोजन किया था। इसकी अध्यक्षता संयुक्त संसदीय समिति (एक राष्ट्र – एक चुनाव) के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी विकास कार्य से जुड़े मुद्दों की फाइलें अधिकारी खुद के पास रखने की बजाए उन पर उच्च स्तर पर नियमित कॉर्डिनेशन रखें और जहां कहीं भी फाइल रुकती दिखे, तो संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से स्वयं चर्चा करें। जिससे विकास के कार्यों की रफ्तार कायम रहे। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए। हेल्थ डिपार्टमेंट में कब तक चलेगा गड़बड़झाला: सियोल बैठक में ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने हेल्थ डिपार्टमेंट में चल रहे गड़बड़झाले पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए खुद की तीन संतान में से एक को कागजों में मार देता है और उससे जुड़े रिकॉर्ड को हेल्थ डिपार्टमेंट के कुछ लोग गायब करने में मदद कर रहे हैं। ऐसा कैसे संभव हो रहा है? ये वाकई हैरान करने वाला है और समय रहते इस पर एक्शन नहीं लिया गया, तो वे ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे। सीएसआर से लगी सोलर लाइटें हुई खराब, अफसरों को पता नहीं सांसद चौधरी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने पिछले कार्यकाल में विभिन्न सीएसआर फंड से लगवाई गई सोलर लाइटों के बंद होने पर नाराजगी जताई। उन्होंनें अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की तो अफसर जवाब नहीं दे पाए। क्योंकि अफसरों के पास उन लाइट्स का कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं था। जबकि सांसद चौधरी ने इन लाइट्स को स्टॉक में दर्ज कर नियमित रखरखाव की हिदायत दी थी। बीएसएनएल ने एक साल में लगा डाले 4जी नेटवर्क के 62 टॉवर बीएसएनएल के जीएम एन. राम ने बताया- नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण इलाकों में लगातार फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। बेहतर इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए 182 ग्राम पंचायतों को नेटवर्क से जोड़ा। साथ ही 62 इलाकों में जी टॉवर भी लगाए, जिनमें से 45 से अधिक पर नेटवर्क चालू किया जा चुका है। सर्वाधिक 15 टॉवर शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगने पर विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने खुशी जताई। 27 विभागों की कार्य समीक्षा, जनप्रतिनिधियों ने भी रखी बात बैठक में 27 विभागों के अधिकारियों ने अपने प्रेजेंटेशन के जरिए विभागीय योजनाओं व उनकी क्रियान्विति से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, केरू प्रधान अनुश्री पूनिया, तिंवरी प्रधान नीलम, शेरगढ़ प्रधान श्रवणसिंह, नगरपालिकाओं के कार्यवाहक अध्यक्ष, दिशा बैठक में मनोनीत सरपंचगण, कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिप सीईओ डॉ. धीरजकुमार सिंह, जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी, एडीएम द्वितीय सुरेन्द्रसिंह पुरोहित सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ixJcaF4
सांसद बोले-जोधपुर में बजरी माफिया बेखौफ, पुलिस-खनन विभाग से मिलीभगत:नकेल कसने के लिए एसआईटी गठित हो; बैठक में अफसरों को लगाई फटकार
बुधवार, दिसंबर 25, 2024
0
Tags