जयपुर के आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के सेंटर फॉर रिसर्च, इनोवेशन एंड ट्रेनिंग (सीआरआईटी) में 'एडवांस टूल्स इन रिसर्च' पर सात दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का शुक्रवार को आयोजन शुरू हुआ। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और स्टूडेंट्स को आधुनिक शोध तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान देना है। वर्कशॉप की शुरुआत को-ऑर्डिनेटर डॉ. महिमा राय के संबोधन से हुई। इसके बाद सीआरआईटी के निदेशक के.एस. शर्मा ने वर्कशॉप के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पहले सत्र में वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के प्रोफेसर डॉ. धवल मेहता ने विशेष व्याख्यान दिया। डॉ. मेहता क्वांटिटेटिव मेथड्स और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 22 वर्षों में 40 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और 15,000 से ज्यादा पेशेवरों को डेटा साइंस और एआई का प्रशिक्षण दिया है। इस वर्कशॉप में स्मार्ट पीएलएस, ग्रेट, एनवीवो और ज़ोटेरो जैसे आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाएगी। भारत के अलावा यूके, ओमान और सऊदी अरब से भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। हर सत्र में व्यावहारिक अभ्यास और वास्तविक उदाहरणों पर चर्चा की जाएगी, जो शोधकर्ताओं को आधुनिक टूल्स और बेहतर प्रथाओं को अपनाने में मदद करेगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ELe23j1
आईआईएस में शोध के आधुनिक तकनीकों पर वर्कशॉप का आयोजन:शोधकर्ता स्मार्ट पीएलएस, ग्रेट, एनवीवो और जोटेरो जैसे आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी देंगे
शनिवार, जनवरी 18, 2025
0
Tags