चोरों ने नौगामा कस्बे के 3 मंदिर, एक मकान और फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। सुबह होते ही लोगों को पता चला तो आक्रोश फैल गया। इसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा जताया। इससे पहले सोमवार सुबह लोगों को एक के बाद एक तीन मंदिर में चोरी की जानकारी मिली। अंबा माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर व समवशरण जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। समवशरण जैन मंदिर से जुड़े राजेंद्र मीठालाल जैन ने बताया कि सुबह जब 5 बजे के करीब मंदिर में दर्शन के लिए गए तो चोरी का पता चला। चोर भगवान के सोने के हार, चांदी के छत्र, कलश आभूषण व दान पेटी चुरा कर ले गए। जैन मंदिर में चोरों ने मुख्य द्वार से प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हुई है। चोर बस स्टैण्ड पर स्थित दर्शन फर्नीचर के लोहे के गेट को कटर से काट कर अंदर घुसे। वहां से कंबल, चद्दर व तकिए चुरा ले गए। चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर घुसे, लेकिन मकान मालिक दिनेश पंचाल जाग गए। इस कारण चोर यहां से भाग निकले। चोरों ने मंदिर से चुराई तलवार व खाली डिब्बा नाले के पास खेत में फेंक दिया। किस मंदिर से क्या चुराया समवशरण जैन मंदिर चांदी की 2 थाली, चांदी के 2 बड़े कलश, 4 छोटे कलश, चांदी का छत्र 1 एवं दान पेटी में रखे करीब 30 हजार रुपए लक्ष्मी नारायण मंदिर से एक किलो चांदी का मुकुट, 250 ग्राम के चांदी के 2 छत्र, अम्बे माता मंदिर से एक तोले सोने का हार, चांदी की माताजी की मूर्ति, डेढ़ किलो के चांदी के छत्र, आरती की थाली, चांदी की कटोरी, चांदी का लौटा
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9Gk357U