जयपुर में रोटरी क्लब और रोटरी क्लब मैजेस्टी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए श्वेतांबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। रोटरी सेल्फ डिफेन्स एकेडमी की चेयरपर्सन रो. डॉ.पल्लवी सिंघवी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में 100 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों शिहान हेमंत कुमार और संदाई इंदिरा कुमारी की टीम ने बच्चों को शारीरिक और गैर-शारीरिक आत्मरक्षा तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कठिन परिस्थितियों में भी स्वयं की सुरक्षा करने में सक्षम बनाना था। कार्यक्रम में रोटरी क्लब जयपुर से रोटेरियन प्रदीप ठोलिया और भक्ति शर्मा और रोटरी क्लब मैजेस्टी से अनुजा गोलेछा की विशेष उपस्थिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल के प्रिंसिपल डी.के गुप्ता ने कार्यशाला की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की। यह कार्यशाला बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EAtIZVc