राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज में लगता है इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे है। अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बीच डॉक्टरों की प्रोविजनल डिग्रियों को लेकर विवाद आ गया है। 2019 बैच के MBBS करने वाले स्टूडेंट्स जो हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहे है उनमें से कई डॉक्टर्स की प्रोविजन डिग्री नहीं मिल रही है। इसे लेकर खुलासा तब हुआ जब मेडिकल ऑफिसर्स (MO) भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने डिग्रियां देने के लिए कॉलेज प्रशासन से मांग की। इस पर कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स को जवाब दिया कि उनकी प्रोविजनल डिग्रियां आरयूएचएस यूनिवर्सिटी से अब तक आई नहीं। कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. विनोद जोशी ने कहा- कॉलेज प्रशासन को अब तक प्रोविजनल डिग्रियां नहीं मिली है। इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि प्रोविजनल डिग्रियां पहले ही कॉलेज को पहले ही भिजवाई जा चुकी है। अब दोनों कैंपस में इन डिग्रियों को खोजने का काम शुरू हो गया है। इधर स्टूडेंट्स डिग्री नहीं मिलने से परेशान हो रहे है। क्योंकि उनकी इंटर्नशिप 28 फरवरी को पूरी हो रही है। 18 फरवरी तक करने है आवेदन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेडिकल ऑफिसर्स (MO) भर्ती के लिए आवेदन भरने के लिए 14 से 18 फरवरी तक विंडो खोली है। इस आवेदन में अभ्यर्थी से MBBS की प्रोविजन डिग्रिया मांगी है। आवेदन पोर्टल खोलने के दौरान यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है, 2019 के वे स्टूडेंट जिनकी MBBS पूरी होकर इंटर्नशिप इस साल फरवरी-मार्च तक पूरी हो जाएगी, वे इस भर्ती में आवेदन के लिए योग्य है। 4 अप्रैल को है परीक्षा यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 1480 मेडिकल ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इससे पहले ये परीक्षा पिछले साल 17 नवंबर को होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा को आगे की तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया था।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bErKcZB
RUHS में MBBS डॉक्टर्स की डिग्रियां गायब:MO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; अभ्यर्थी डिग्रियां नहीं मिलने से परेशान
शनिवार, फ़रवरी 15, 2025
0