एसवी पब्लिक स्कूल में बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद से हुई, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल अल्पा मालविया, वाइस प्रिंसिपल मीतू टिक्कू, विभा सक्सेना तथा स्कूल के हेड गर्ल और हेड बॉय ने दीप प्रज्वलित किया। क्लास 11 के स्टूडेंट जय तनेजा के स्वागत भाषण के बाद साइटेशन सेरेमनी में बारहवीं के स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। हेड गर्ल भूमिका लालवानी, हंसिका तिलवानी और तौकीर अली ने अपने स्कूली जीवन के यादगार पलों को साझा किया, जिससे वातावरण भावुक हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बारहवीं के स्टूडेंट्स ने गीतों की पैरोडी प्रस्तुत की, जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने 'स्कूल लाइफ' नामक एकांकी के माध्यम से स्कूली जीवन की रोचक घटनाओं को दर्शाया। कार्यक्रम में बारहवीं के छात्रों की पिछले वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। समारोह के अंत में प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने स्टूडेंट्स को सफलता के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया और स्कूल के मूल्यों का पालन करते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। यह फेयरवेल पार्टी विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जहां उन्होंने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बिताए पलों को संजोने का संकल्प लिया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FA7snG
एसवी पब्लिक स्कूल में 12वीं का विदाई समारोह:सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी फेयरवेल पार्टी, छात्रों ने याद किए स्कूल के पुराने दिन
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
Tags