बापूनगर-मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम में 19वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। शनिवार की सुबह कांकड़ आरती और हवन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साईं बाबा के मंगल स्नान के बाद सामूहिक हवन में भक्तों ने आहुतियां दीं। दोपहर में भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया गया। शाम को साईं बाबा को सजी-धजी झूले की पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट और शाही लवाजमा शामिल था। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और दीपकों से आरती उतारी। नृत्य करते हुए भक्त पालकी के साथ चलते रहे। आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है। पालकी यात्रा बापू नगर के विभिन्न मार्गों से होकर रात्रि में मंदिर वापस पहुंची, जिसके बाद रात 10 बजे शेज आरती की गई। कार्यक्रम में प्रज्ञा शर्मा, अजय दीक्षित, पारूल शर्मा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि दो फरवरी को बसंत पंचमी पर सुबह 9 बजे से दो घंटे तक पादुका पूजन होगा। बाबा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। साथ ही निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक जांच करेंगे। मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे में हजारों भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nTzcVR0
साईं धाम के 19वें स्थापना दिवस पर आयोजन:हाथी-घोड़े और बैंड-बाजे के साथ निकली पालकी यात्रा, हजारों भक्तों ने की पुष्प वर्षा
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
Tags