जयपुर के राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में 30 जनवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान की संस्कृत शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कर्तव्यबोध कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शैक्षिक मंथन के संपादक एवं अखिल भारतीय प्रकाशन प्रमुख डॉ. शिवशरण कौशिक ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने वर्तमान समय में व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर सामाजिक दायित्वों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक हजारीलाल बैरवा ने की। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी डॉ. शम्भूनाथ झा ने निभाई। यह आयोजन आधुनिक समय में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fm2H5ez
जयपुर: संस्कृत महाविद्यालय में कर्तव्यबोध कार्यक्रम:शैक्षिक मंथन के संपादक डॉ. कौशिक ने दिया पाथेय, नैतिक जिम्मेदारियों पर हुई चर्चा
शनिवार, फ़रवरी 01, 2025
0
Tags