राजस्थान में भाजपा सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने मंगलवार को जयपुर में कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में हर गली में शराब की दुकान और बार खोलने की नीति बना दी है। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि सरकार ने अधिक राजस्व कमाने के लिए शराब कंपनियों से समझौता कर बड़ा लेन-देन किया है। नई नीति के तहत अब 10 कमरों के छोटे होटलों में भी बार खोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह नीति साबित करती है कि भाजपा के लिए धर्म और संस्कृति का मतलब सिर्फ शराब को बढ़ावा देना रह गया है। पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि जिन इलाकों में स्थानीय लोग बार खोलने का विरोध करेंगे, वहां कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी होगी और बार नहीं खुलने देगी। उनका कहना है कि इस नीति से न केवल शराब की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कानून व्यवस्था भी बिगड़ेगी। खाचरियावास ने सरकार से मांग की है कि वह इस आबकारी नीति को तुरंत वापस ले, अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके क्रियान्वयन का विरोध करेगी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SxsVQar
राजस्थान में शराब नीति पर कांग्रेस का विरोध:10 कमरों के होटल में भी बार की अनुमति, खाचरियावास बोले- जनता के साथ मिलकर रोकेंगे
शनिवार, फ़रवरी 01, 2025
0
Tags