महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के क्लास तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बसंत ऋतु के प्रतीक पीले रंग के परिधानों में सजे स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना से माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्टूडेंट्स ने मनमोहक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि यह त्योहार विद्या की देवी मां सरस्वती के अवतरण से जुड़ा है। कार्यक्रम में बच्चों को इस पर्व का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी समझाया गया, जिससे वे अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकें।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QDrZoOM
बसंत पंचमी पर स्टूडेंट्स ने दी भावपूर्ण प्रस्तुतियां:महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में पीले वस्त्रों में सज-धज कर बच्चों ने की मां सरस्वती की वंदना
रविवार, फ़रवरी 02, 2025
0
Tags