डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस का जवाब देते हुए कोटा जिले के लिए कई घोषणा की है। शहर के रायपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण, श्रीमथुराधीश मंदिर कॉरिडोर कार्य व कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित की घोषणा की। इतना ही नहीं रामगंजमंडी उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन,इटावा नवीन उप तहसील, पीपल्दा में नोनेरा से गेंता तक सड़क (4.2 किमी),सनमानपुरा से भोपालगंज की सड़क तलाव माइनर के किनारे (4.5 किमी), रामगंजमंडी व कनवास में नवीन पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। हरिशचन्द्र सागर परियोजना में मुख्य नहर की शेष वितरिका व माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य, सांगोद में भांडाहेड़ा में सुहाना तालाब की मरम्मत सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्वार कार्य की घोषणा की। ये की घोषणा -रायपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण (लाडपुरा) 75 करोड़। -नोनेरा से गेंता तक सड़क (4.2 किमी) (पीपल्दा) 3 करोड रुपए। -सनमानपुरा से भोपालगंज की सड़क तलाव माइनर के किनारे (4.5 किमी) पीपल्दा, 3 करोड़ 15 लाख। -श्री मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर कार्य। -नवीन पॉलिटेक्निकल कॉलेज (रामगंजमंडी, कनवास)। -रामगंजमंडी उपजिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन। -हरिशचन्द्र सागर परियोजना में मुख्य नहर की शेष वितरिका व माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य (35 करोड रूपए)। -भांडाहेड़ा में सुहाना तालाब की मरम्मत सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्वार कार्य (सांगोद) 43 लाख रुपए। -कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित। -इटावा नवीन उप तहसील। ये खबर भी पढ़े कोटा में एयरपोर्ट के पास एरोसिटी बनेगी:नई जेल और मिनी सचिवालय भी मिला, वन्यजीवों को चंबल का पानी मिलेगा
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vl4uBh9
कोटा में रायपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर बनेगा:श्रीमथुराधीश मंदिर कॉरिडोर का काम होगा, रामगंजमंडी जिला अस्पताल में क्रमोन्नयन
शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2025
0
Tags