राजस्थान में रीट परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी एग्जाम देने शाम से रात तक उदयपुर पहुंचे। उदयपुर शहर में आवंटित सेंटरों के लिए दूर-दूर के शहरों वाले अभ्यर्थी यहां पहुंचे। जिला प्रशासन की और से अभ्यर्थियों को परेशानियां नहीं हो इसके लिए प्रबंध किए गए है। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आएंगे ऐसे में उनके लिए सुबह से ही टीमें सक्रिय हो जाएगी। रीट परीक्षा को लेकर उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जिला प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यहां पर आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र के आसपास ठहरने और परीक्षा केंद्र की लोकेशन तक पहुंचने के बारे में जानकारी दी जा रही है। उदयपुर में 55 केंद्रों पर तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SnvZdCt