श्रीगंगानगर की समेजाकोठी पुलिस ने ड्रोन से हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जेल से प्रोडक्शन वारंट पर तो एक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों युवक शातिर है जो ड्रोन के जरिए पड़ोसी देश से हेरोइन की खेप मंगवा कर पंजाब व अन्य राज्यों में तस्करी करते थे। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि 15 जून 2024 को बीएसएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में समेजा कोठी थाना क्षेत्र की रोही 44 पीएस में 6 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। तस्करी के दौरान आरोपी एक किसान पर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए थे। भागते समय उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी थी। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। समेजा कोठी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इससे पहले बलजीत सिंह उर्फ मणी, गगनदीप सिंह उर्फ गुरी और नवदीप सिंह उर्फ लवली को गिरफ्तार किया था। वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। समेजाकोठी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। सुखविंदर सिंह उर्फ सन्नी को फरीदकोट जेल से और मंगतजीत सिंह को फिरोजपुर जेल से गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी सोनू सिंह उर्फ गोरा को पंजाब में उसके घर से पकड़ा गया। वह दीवार फांदकर गेहूं के खेत में छिप गया था, जहां से 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया। पकड़े गए सभी आरोपियों को 9 अप्रैल 2025 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ये सभी एक संगठित गिरोह के रूप में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करते थे। इन आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Sh6923l
सीमा पर ड्रोन से हेरोइन तस्करी में 3 और गिरफ्तार:2 जेल से लाए गए, 6 किलो हेरोइन हुई थी बरामद; समेजाकोठी पुलिस की कार्रवाई
शुक्रवार, अप्रैल 04, 2025
0
Tags