नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के शून्यकाल में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसानों के साथ लूट होने की बात कही। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सदन में कहा कि सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना शुरू की थी। जिससे किसानों को खेती-बाड़ी और अन्य जरूरतों के लिए आसानी से लोन मिल सके, लेकिन इस योजना का लाभ देने के बजाय कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारी और तहसील के कर्मचारी समेत अन्य लोग इसे अवैध कमाई का जरिया बना चुके हैं। सांसद हनुमान ने कहा कि जब कोई केसीसी लोन लेने जाता है, तो बैंक उनसे सर्च रिपोर्ट की मांग करती है। यह सर्च रिपोर्ट मात्र 200-500 रुपए में आसानी से तैयार हो जाती है। इसके बावजूद किसानों से इसके लिए 5-10 हजार रूपए तक वसूले जा रहे हैं। भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क है। बैंकर्स, सरकारी कार्मिक व बिचौलिए मिलकर किसान की मजबूरी का फायदा उठाते हैं। सांसद हनुमान बोले कि किसान पहले ही महंगाई, कर्ज और फसल के कम दामों से परेशान है। ऐसे में जब उन्हें सरकार की मदद से राहत मिलनी चाहिए, तब यह भ्रष्टाचार उन्हें और अधिक कर्ज में डूबो देता है। कई किसान मजबूरी में उधार लेकर रिश्वत देते हैं, ताकि उन्हें लोन मिल सके। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सदन में डिजिटल सर्च रिपोर्ट की राशि फिक्स करने, बिचौलिए खत्म करने तथा केसीसी के लिए किसानों के हित में प्रभावी निगरानी तंत्र बनाने की मांग की।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jDZTYRA
सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया केसीसी का मुद्दा:बोले- किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसानों को लूट रहे हैं बिचौलिए और भ्रष्ट बैंकर्स
शनिवार, अप्रैल 05, 2025
0
Tags