केंद्रीय जांच ब्यूरों (CBI) ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति को लेकर भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की कार्रवाई की। टीम को तलाशी के दौरान 2.5 लाख रुपए कैश मिले। केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में (भारतीय दूरसंचार सेवा-1999) अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी कुंज बिहारी शर्मा ने राजस्थान में काम करते हुए अपने और अपने परिवार के सदस्यों (पत्नी), (मां) और एचयूएफ कंपनी के नाम पर जयपुर, अजमेर और राजस्थान के अन्य विभिन्न स्थानों पर संपत्ति अर्जित की। इसके अलावा अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख 83 हजार 998 रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। एक जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2017 की अवधि के दौरान उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी। सीबीआई की टीम ने आरोपी के जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद (गुजरात) सहित पांच स्थानों पर उसके आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। जिसमें टीम को अजमेर स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक दस्तावेज और 2.5 लाख रुपए बरामद हुए।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xASU0m2