बदनोर की चैनपुरा पंचायत का भवानीपुरा गांव में एक कुएं से मोती सिंह रावत का शव बरामद हुआ है। मृतक के पिता बाबू सिंह रावत ने शराब दुकान संचालक मोती लाल गुर्जर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोती लाल ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद मोती सिंह अपनी जान बचाने के लिए नदी किनारे खेतों की तरफ भाग गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले। खोजबीन के दौरान एक कुएं में उसका शव मिला। परिजनों ने मोती लाल गुर्जर समेत 12-13 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेश तिवाड़ी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बदनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी सज्जन सिंह मौके पहुंचे। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2XmTO5i