राजस्थान में धुलंडी पर रंगों की बहार रही। पुष्कर, जयपुर, उदयपुर में विदेशी टूरिस्ट भी होली के रंग में रंगे नजर आए। पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल में देसी-विदेशी सैलानियों ने जमकर मस्ती की। हालांकि यहां भांग के सेवन से 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम निवास में 4 घंटे तक आमजन के साथ होली मनाई। राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने गुलाबी साफा पहनकर राजस्थानी अंदाज में होली खेली।चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी तेजल गीत पर नाचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। भरतपुर में विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने फागोत्सव में महिलाओं संग डांस कर समां बांध दिया। चूरू में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने 'झुकेगा नहीं' स्टाइल में कार्यकर्ताओं संग डांस किया। प्रदेश में होली की अनूठी परंपराएं भी देखने को मिलीं। अजमेर में टमाटर से होली खेली गई तो टोंक में महिलाओं ने पुरुषों पर कोड़े बरसाए। डूंगरपुर में लोगों ने दहकते अंगारों पर चलकर होली मनाई। जयपुर में पुलिस ने एक अवैध डीजे पार्टी बंद करवाई। वहीं, उदयपुर के पिछोला झील में होली के जश्न के दौरान नहाते समय नरेश मेघवाल नाम के युवक की डूबने से मौत हो गई। होली पर झूमे राजनेता, किसी ने तेजल पर किया डांस तो कोई होली गीतों पर नाचे, देखिए PHOTOS .. धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़: प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने आराध्य देव संग फूलों और रंगों की होली खेली। डीजे और चंग की थाप पर फाल्गुन के गीत गूंजे। उदयपुर के जगदीश मंदिर चौक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में रमजान के दूसरे जुम्मे पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। देशभर से आए जायरीन ने नमाज अदा की। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। राजस्थान में रंगों के फेस्टिवल की धूम, देखिए PHOTOS... .................. होली सेलिब्रेशन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... जयपुर में होली, मॉडल्स ने स्टेज पर चढ़कर किया डांस:ढोल की थाप पर जमकर नाचे लोग, क्लबों और होली फेस्टिवल्स में हुई पार्टी रंगों के त्योहार होली का जयपुरवासियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। जयपुर के विभिन्न इलाकों, क्लबों और होली फेस्टिवल्स में लोगों ने रंगों की मस्ती के साथ म्यूजिक बीट्स पर जमकर डांस किया। रंग-बिरंगे गुलाल, पानी के फव्वारे और ढोल की थाप ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में विदेशी मेहमानों की होली:एक-दूसरे को रंग लगाया, राजस्थानी लोक गीतों पर जमकर नाचे जयपुर में जगह-जगह होली खेली जा रही है। वहीं, राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से खासा कोठी में पर्यटकों के लिए होली उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में देश के साथ विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में पहुंचे। विदेशी सैलानियों ने होली की परंपराओं को करीब से देखा और इसमें भाग लिया। (पूरी खबर पढ़ें)
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3neVQ2C