भास्कर न्यूज | देसूरी क्षेत्र में सियावा डाइवर्सन से पानी के बंटवारे को लेकर हर साल होने वाले विवाद को इस बार अच्छी बारिश ने टाल दिया है। आमतौर पर बरसात के मौसम में सियावा डाइवर्सन से निकलने वाले पानी के बंटवारे को लेकर नारलाई, नाडोल, गुड़ा पृथ्वीराज, किशनपुरा, करणवा, कोटड़ी सहित अन्य गांवों के बीच विवाद हो जाता था। इस साल भी अगस्त माह में इसी तरह का विवाद उभरने की आशंका थी, लेकिन क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश ने स्थिति को नियंत्रित कर दिया। 1970 से ही इन गांवों में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। एक समझौते के तहत 70 प्रतिशत पानी आना और करणवा होते हुए दादाई की तरफ जाता है, जबकि 30 प्रतिशत पानी नारलाई, गुड़ा पृथ्वीराज, नाडोल से किशनपुरा गांव पहुंचता है। हालांकि, बरसात के मौसम में पानी की मात्रा कम होने पर इस समझौते का पालन करना मुश्किल हो जाता था और गांवों के बीच विवाद शुरू हो जाता था। गांवों के तालाब लबालब : इस बार अरावली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण सेलीनाल बांध ओवरफ्लो हो गया। जिससे सभी गांवों के तालाब भर गए और किसानों के कुएं रिचार्ज हो गए। पर्याप्त पानी होने के कारण इस साल किसी भी गांव को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ा और विवाद की स्थिति नहीं बनी।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PWihgI1
अच्छी बारिश, बंटवारे पर विवाद के आसार नहीं
शुक्रवार, सितंबर 13, 2024
0


