जयपुर के कनकपुरा रोड स्थित यूएस पैराडाइज में शनिवार को करीरी ग्राम वासियों का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सर्व समाज के सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। करीरी नागरिक सेवा समिति के आयोजकों ने बताया कि समिति का गठन दो मुख्य उद्देश्यों के लिए किया गया है। पहला, जयपुर में रहने वाले करीरी ग्राम वासियों को एकजुट करना। दूसरा, गांव के विकास में सहभागिता बढ़ाना। कार्यक्रम में स्नेह मिलन, सामूहिक गोठ और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जयपुर में रह रहे सैकड़ों गांववासियों ने एक-दूसरे से परिचय किया। इस दौरान गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई। स्कूल, मंदिर, गौशाला और सामुदायिक केंद्र के विकास की योजना भी बनाई गई। कार्यक्रम की रूपरेखा सूरजभान सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, जसवंत सिंह शेखावत, चेतन सिंह शेखावत, रूपेन्द्र सिंह शेखावत, हनुमान यादव और महिपाल सिंह शेखावत सहित अन्य लोगों ने तैयार की।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MYFTZwK
जयपुर में करीरी ग्राम के लोगों का होली मिलन समारोह:गांव के विकास के लिए नागरिक सेवा समिति का गठन, सैकड़ों लोगों ने की भागीदारी
रविवार, मार्च 30, 2025
0
Tags