आसींद थाने में हत्या के मामले में 10 साल से फरार चले आरोपी को डीएसटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अहमदाबाद में छिपा हुआ था। जिसे डीएसटी टीम ने बर्तनों का होलसेल व्यापारी बनकर दबोच लिया। आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आसींद पुलिस ने बताया कि उमेश मुंगड ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उमेश जमानत पर बाहर आने के बाद से फरार था। 10 साल से फरार चल रहे उमेश मुंगड को डीएसटी टीम ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम ने अहमदाबाद में कई दिनों तक रहकर बर्तनों का होलसेल व्यापारी बनकर उमेश को पकड़ा। जिसे गिरफ्तार कर थाना आसीन्द पुलिस को सुपुर्द किया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। भीलवाड़ा डीएसटी की प्रभावी कार्रवाई से हत्या के मामले में 10 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन, भीलवाड़ा डीएसटी के ओमप्रकाश चौधरी और डीएसटी के कॉन्स्टेबल अमृत सिंह शामिल रहे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fDjswrl
होलसेल व्यापारी बनकर हत्या के आरोपी को पकड़ा:10 साल से अहमदाबाद में छिपा हुआ था, डीएसटी टीम और आसींद पुलिस की कार्रवाई
सोमवार, दिसंबर 30, 2024
0
Tags