श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज रजिस्टर्ड के पिछले दिनों हुए चुनाव के बाद जयपुर में गोविंद देव जी के पास राजमल के तालाब स्थित सुकून आवास में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हैरिटेज नगर निगम मेयर कुसुम यादव ने शिरकत की। समारोह में सुरेंद्र सोनी, प्रभु नारायण सोनी, मुकेश सोनी, तनिष्क सोनी, अवनी, सानवी और अनन्या से साफा पहना कर नई कार्यकारिणी का स्वागत अभिनंदन किया। स्मृति स्वरूप कार्यकारिणी को राम मंदिर का प्रतीक चिंह भेटं किया गया। कुसुम यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्र सोनी सहित पूरी कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मेयर ने पूरी कार्यकारिणी और समाज के लोगों के साथ ग्रुप फोटो ली। कुसुम यादव ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को समाज के विकास और शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। प्रभु नारायण सोनी ने बताया कि इस बार श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज रजिस्टर्ड की इस कार्यकारिणी में युवाओं के जोश के साथ अनुभव का मिश्रण है । जो समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और सुनारों के रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक रहेगा। उन्होंने बताया- जहां प्रदेशाध्यक्ष युुवा है। वहीं पूरी कार्यकारिणी में युवाओं के साथ अनुभवी लोगों की मौजूदगी श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज रजिस्टर्ड को और मजबूत करेगा।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5wruehn
श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की नई कार्यकारिणी का स्वागत-अभिनंदन:समाज की एकता का दिया संदेश; मेयर कुसुम यादव रही मौजूद
सोमवार, दिसंबर 30, 2024
0
Tags