दैनिक भास्कर एप के सर्वे रिजल्ट का आज तीसरा दिन है। लोगों ने एक साल के कामकाज के आधार पर राजस्थान के जिन विधायकों को टॉप टेन में माना है, उनमें बीजेपी और कांग्रेस के 3-3 विधायक शामिल हैं। दो निर्दलीय और दो BAP विधायकों ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। कांग्रेस विधायक अशोक चांदना 75% स्कोर के साथ सभी पार्टियों के विधायकों में टॉप पर हैं। वहीं बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी को सबसे कम 22% नंबर मिले है। सबसे कम नंबर लाने वालों में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी हैं। उधर, बीजेपी के टॉप-10 परफॉर्मर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ 3 मंत्री भी शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी टॉप परफॉर्मर की सूची में शामिल हैं। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन वाले विधायकों में शोभारानी कुशवाह टॉप पर हैं। दैनिक भास्कर एप ने राजस्थान में विधायकों का एक साल पूरा होने पर 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच सर्वे किया। इसमें 3.82 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/psoY7zX