जयपुर में भीष्म लाइवलीहुड BLTC और जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित कलर्स ऑफ फ्यूशन मेले का समापन हुआ। पांच दिवसीय इस मेले की शुरुआत 8 मार्च को हुई थी। आखिरी दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें यंगस्टर्स ग्रुप ने बैंड प्रस्तुति दी। रंगारंग संध्या में फागोत्सव के दौरान धमाल ग्रुप ने ब्रज होली पर कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति दी। फाग उत्सव में आम जनता के साथ विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और एक्जीबिटर्स ने रंग-गुलाल के साथ होली का आनंद लिया। मेले में हैंडलूम पर आधारित थ्रेड्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त कमिश्नर एस एस शाह, जिला उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर के महाप्रबंधक शिल्पी पुरोहित और संयुक्त आयुक्त सुभाष शर्मा उपस्थित रहे। मेले में हस्तशिल्प, हथकरघा, घरेलू उत्पाद और खान-पान की 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई गईं। अंतिम दिन भी विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kRaebdi