कासं| सवाईमाधोपुर नववर्ष की पूर्व संध्या पर रणथंभौर में सैलानियों की धूम रही। इसके चलते रणथंभौर रोड व शहर के करीब 325 होटल व पेइंग गेस्ट हाऊस सैलानियों से अटे रहे। मंगलवार सहित पिछले तीन दिन में 8816 सैलानियों ने पार्क भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखी। पर्यटकों की आवक ज्यादा होने पर तत्काल 10 जिप्सियों की जगह कैंटर भेजने पड़े। जंगल सफारी के बाद फिर रात को होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाया। वहीं नव वर्ष पर बुधवार होने के चलते रणथंभौर का जोन एक से पांच में साप्ताहिक अवकाश होने से गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं व सैलानियों की खासी भीड़ रहेगी। इसके चलते गणेशधाम से आगे निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। टैक्सी जीपों के माध्यम से श्रद्धालु जोगी महल पहुंचकर गणेश दर्शनार्थ जाएंगे। वन विभाग के अनुसार 29 व 30 दिसम्बर को 4445 भारतीय व 1715 विदेशी पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। जबकि 31 दिसम्बर मंगलवार को 2696 देशी-विदेशी पर्यटकों ने रणथंभौर पार्क का भ्रमण किया। बुधवार को दस जोन में से पांच में साप्ताहिक अवकाश होने से जंगल सफारी करने वाले सैलानियों की संख्या कम रहेगी। ऐसे में गणेश दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा होगा और साल का पहला दिन बुधवार होने से दस हजार से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। एक पारी में 140 जिप्सी व कैंटर वाहनों को प्रवेश वन विभाग द्वारा एक समय में अधिकतम 140 वाहनों को पार्क में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। सभी सफारी जोन में कुल 88 जीपें और 52 कैंटर आवंटित हैं, जिनमें नियमित सफारी के लिए 58 जीपें, तत्काल कोटे में 20 जीपें, विशेष श्रेणी कोटे में 5 जीपें। निजी वाहनों को अनुमति नहीं है। साल 2025 के शुभारंभ पर बुधवार होने के चलते दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के दर्शनार्थियों की खासी भीड़ रहेगी। श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। निजी वाहनों को गणेशधाम पर ही रोक लिया जाएगा। इनके लिए हेलीपैड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गणेश श्रद्धालुओं को टैक्सी जीपों के माध्यम से ही भगवान गणेश के दर्शनार्थ भेजा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से गणेशधाम तथा दुर्ग जाने वाले रास्ते पर पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। नए साल के स्वागत के लिए होटलों की सजावट की गई। ज्यादातर सैलानियों ने परिवार के साथ एक जनवरी बुधवार को त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने का कार्यक्रम बनाया। रणथंभौर रोड के ज्यादातर होटलों में मंगलवार देर रात तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कार्यक्रम हुए। जहां फैमिली, कपल, मित्र मंडलियों ने साल के आखिरी दिन को यादगार बनाते हुए उत्साह व उमंग से नव वर्ष का स्वागत किया। इस दौरान होटलों में लाइव डीजे म्यूजिक, स्पेशल वेज डिनर, आतिशबाजी, डांस, लोक सांस्कृतिक कलाकारों ने रातभर समां बांधा। पर्यटन से अधिकृत 148 होटल व पीजीएच फुल: लग्जरी होटल 20, अपर क्लास होटल 23, बजट क्लास 45 तथा पीजीएच 60 हैं, जो फुल है। 20 लग्जरी होटल्स के 609 रूम, 222 बेड, 23 अपर क्लास होटल्स में 500 रूम, 1100 बेड और 105 छोटे होटलों में 1000 रूम में 1300 बेड सब फुल रहे। इसके अलावा रणथंभौर रोड सहित आसपास के क्षेत्र तथा जिला मुख्यालय पर अपंजीकृत होटलों में भी कमरे नहीं हैं। जंगल सफारी में पर्यटकों को इन बाघों ने रिझाया साल 2024 के अंतिम दिन रणथंभौर पार्क भ्रमण पर आए सैलानियों को मां-बेटी बाघिन ने शावकों सहित सैलानियों को लुभाया। बाघिन टी-84 ऐरो हेड व उसके तीन शावकों, बाघ टी-120 गणेश, बाघिन टी-124 रिद्धि व उसके शावकों को देख सैलानी खासे गदगद हुए। रणथंभौर नेशनल पार्क में फर्जी आधार कार्ड बनाकर दो सैलानियों को पार्क भ्रमण कराने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर वनाधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार 31 दिसम्बर को सुबह की पारी में एक लग्जरी होटल में ठहरे दो मेहमान पति-पत्नी को होटल के लिए काम करने वाले ट्रेवल एजेंट ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर जिप्सी में सवार शहर निवासी एक गाइड को दिए। गाइड ने मेहमानों को आधार कार्ड देकर कहा कि यदि कोई टिकट चेक करता है तो यह आधार कार्ड दिखाना है। इसका गेस्ट ने विरोध किया। दोनों मेहमान पति पत्नी ने एक दिन पूर्व ही अपने वास्तविक नाम व आधार कार्ड से पार्क भ्रमण किया था। ट्रेवल एजेंट ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक अन्य गाइड को देकर कहा कि ये सफारी करानी है। इसके लिए गाइड द्वारा मना करने के बाद में ट्रेवल एजेंट ने शहर के एक गाइड को सफारी करवाने के लिए तैयार किया। मामला सामने आने के बाद उपवन संरक्षक प्रमोद कुमार धाकड़ ने संदिग्ध टिकट की डीओआईटी से जांच कराई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nIlsrXm
नए साल का जश्न मनाने सैलानियों का सवाई माधोपुर में तांता, तीन दिन में 8816 पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया
बुधवार, जनवरी 01, 2025
0
Tags