जिले के कलिंजरा थाना पुलिस ने 2 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी सन्दीप कलाल लालचन्द्र कलाल उम्र 41 साल जाति कलाल निवासी करजी ने थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि उसके तीरूपति ट्रेनिंग कम्पनी के नाम से 12 छक्का टाटा कम्पनी का टोला है। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 03 जीए 6849 है। जितका चौचिस MAT796003MIN242388 इंजन नम्बर B56B6A180D02112L63887340 है। वो ट्रोला शांतीलाल पुत्र तोलाचन्द्र जाति गरासिया भील निवासी हमीरपुरा बडा चलाता है। 22 फरवरी 2023 को चालक शांतिलाल ने भीलवाड़ा मंडल से ट्रोले में ईटें भरवाई और 23 फरवरी को सुबह ट्रॉला लेकर हमीरपुरा बड़ा में आया। जहां शंकर नाम के व्यक्ति के वहां आंगन में ईटें खाली करवाई और शाम 5 बजे चालक शांतीलाल ने हमीरपुरा बड़ा में उसके घर के आंगन में खाली ट्रोला खड़ा किया। रात में किसी अज्ञात चोर ने शातीलाल के घर के आंगन में से ट्रोला चोरी कर लिया। दस्तावेज आरसी, फिटेनस, परमीट कार्ड व बिमा के कागजात वगैरा दस्तावेज चोरी कर लिये है। रात 1.30 बजे शांतीलाल घर से बाहर निकला तब घटना के बारे में पता चला और सुचना दी। प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज कराया। मामले की जांच शुरू की। जिसमें ट्रोला बरामद कर अभियुक्त कासम खां व राधेश्याम को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरीशुदा ट्रक अभियुक्त महावीर प्रसाद ट्रोला भंवरलाल आचार्य निवासी पासंल थाना पुर जिला भीलवाडा के लिए खरीदना बताया। इस पर महावीर प्रसाद की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में 2 वर्ष से लगातार प्रयास किए जा रहे थे मगर अभियुक्त हर बार पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था। महावीर प्रसाद की गिरफ्तारी करने के लिए में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गत 28 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की अभियुक्त महावीर प्रसाद भीलवाड़ा से दाहोद गुजरात तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना टीम लियो सर्कल बांसवाड़ा पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार किया। आगे की पूछताछ जारी है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oS2EnO9
2 साल से फरार ट्रक चोरी की आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो लियो सर्किल से आरोपी को पकड़ा, कोर्ट ने पेश कर ली रिमांड
शनिवार, फ़रवरी 01, 2025
0
Tags