बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परतापुर के एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी ही दुकान में आत्महत्या कर ली। कस्बे के नए बसस्टैण्ड पर शिवम क्लॉथ स्टूडियो नाम ने संचालित एक दुकान में व्यापारी ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दुकान पर जब एक ग्राहक कपड़े ख़रीदने आया तब घटना का पता लगा। आत्महत्या की खबर से भारी संख्या में आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर गढ़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारणों पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को निचे उतार कर परतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवा दिया है। मौके पर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते दुकान पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र कलाल पुत्र देवीलाल कलाल उम्र 35 वर्षीय निवासी कुमजी का पाल्ला बताया जा रहा है।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/doiW7jS
दुकान में की आत्महत्या:पुलिस जांच में जुटी,आत्महत्या का नहीं मिला कारण, शव को मोर्चरी में रखवाया
शनिवार, फ़रवरी 01, 2025
0
Tags