घाटोल क्षेत्र में ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को देवदा के पास अज्ञात वाहन से कुचल दिया। इससे सिर फटने से युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया ने बताया कि हादसा रात करीब आठ बजे हुआ, जबकि कुंवानिया पंचायत अंतर्गत गढ़ापाड़ा निवासी 23 वर्षीय विनोद पुत्र नागेंद्र खराड़ी अपने घर से घाटोल इलाके के बामनपाड़ा गांव में पत्नी को लेने ससुराल आ रहा था। देवदा के पास अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए दनदनाते हुए निकल गया। मौके पर एकत्र ग्रामीणों की इत्तला पर थाने का पुलिस दल मौके पर पहुंचा, तो युवक गंभीर हालत में दिखा। पहचानना मुश्किल रहा, तो एकबारगी उसे 108 एम्बुलेंस ने उपचार के लिए बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल भिजवाया गया। बाद में विनोद की मौत हो गई। उसका फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, तो परिजन पहुंचे। इसके बाद दूसरे दिन मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी। एक बेटी का पिता विनोद मजदूरी करता था। वह परिवार के तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मामले पर केस दर्ज कर एएसआई मेघराज ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/96QTqfR
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत:घाटोल क्षेत्र में हुई घटना, अज्ञात वाहन चालक युवक के सिर को कुचलकर भागा
मंगलवार, फ़रवरी 11, 2025
0