पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू काॅलाेनी से चाेर ताला ताेड़कर 42 इंच का स्मार्ट टीवी और सेटअप बाॅक्स चुरा ले गए। इस संबंध में प्रधानाचार्य माया सेमसन ने राजतालाब थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि विद्यालय के टंकी कैंपस में 10 फरवरी काे स्कूल बंद हाेने के बाद चाेराें ने ताला ताेड़कर टीवी और सेटअप बाॅक्स चुरा लिया। चाेरी हुए सामान की अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए है। इसी प्रकार एक अन्य घटनाक्रम में रतलाम राेड स्थित गणगौर वाटिका के नजदीक एक भवन में रखे लाइवपैथ लेब के उपकरण भी चाेरी हाे गए। इस संबंध में लेब संचालक छाेटी सरवन निवासी डाॅ. कमलेश पटेल ने काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि मई, 2023 तक लेब का संचालन किया। इसके बाद लेब बंद कर इसके उपकरण गणगाैर वाटिका के नजदीक उनकी निजी भवन में रखा था। वह समय-समय पर आते-जाते देखरेख करते थे। 9 फरवरी काे जब पटेल कमराें में उपकरणाें काे देखने गए ताे बाहर बिजली की लाइन कटी हुई देखी। भीतर जाकर देखा ताे भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उपकरणाें में भीतर के पाट्स निकाल ले गए। लेब से लेपटाॅप, कम्पयूटर, 3 पंखाें के अलावा जांच के उपरकणाें काे नुकसान पहुंचाया। एक अन्य घटनाक्रम में कस्टम चाैराहा स्थित नागर धर्मशाला के पीछे रहने वाले प्रकाशचंद्र शर्मा की बाइक चाेरी हाे गई। घटना 10 फरवरी की रात की है। प्रकाशचंद्र ने इस संबंध में राजतालाब थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खेत से 2 एचपी की पानी की माेटर चाेरी इधर, सज्जनगढ़ के हेजाभावजी क्षेत्र में चाेराें ने भूरालाल गरासिया के घर के पीछे खेत में रखी 2 एचपी की माेटर चुरा ली।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q07X3uv
शहर में एक रात में तीन जगह चोरी:पीएम श्री स्कूल से सेट अप बॉक्स और LED टीवी चोरी, पैथलेब से जांच के उपकरणों को पहुंचाया नुकसान
गुरुवार, फ़रवरी 13, 2025
0
Tags