सूरतगढ़ ब्लॉक के एकमात्र स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 1 से 8 और 9 तक के प्रवेश की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। शाला प्रबंधन ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 9 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू की थी। जिसमें 17 मार्च तक आवेदन लिए गए। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा का 19 मार्च को स्कूल परिसर में आयोजन किया था। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच की गई। तत्पश्चात के सीटों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी की प्रक्रिया अपनाते हुए चयनित छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी। जिसका अवलोकन करने के लिए अभिभावक स्कूल में पहुंच रहे हैं। वहीं कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी 24 मार्च सोमवार को घोषित कर चयनित आवेदकों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। इसके बाद 26 से लेकर 29 मार्च तक फॉर्म भरवाए जाएंगे तथा 1 अप्रैल से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लॉटरी की प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक इस प्रक्रिया को देखने स्कूल परिसर में पहुंचे। शाला प्रधान बजरंग लाल भादू ने शनिवार को बताया-कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश के लिए अपनाई गई लॉटरी प्रक्रिया कमेटी में शामिल सीबीईओ नरेश कुमार रिणवा, यूसीईओ इंचार्ज तथा राजकीय राठी स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर लाल खत्री, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य भादू और एसएमसी अध्यक्ष सेनपाल भांभू के सानिध्य में संपन्न की गई। भादू ने बताया कि कक्षा 1 से 9 तक प्रवेश के लिए 87 रिक्त सीटों हेतु 298 आवेदन प्राप्त हुए।लॉटरी की समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से अपनाते हुए वीडियोग्राफी करवाई गई, वहीं अभिभावकों से ही पर्चियां निकलवाई गई। पहली और छठी में 40-40 बच्चों को मिलेगा एडमिशन संस्था प्रधान भादू ने बताया कि विवेकानंद मॉडल स्कूल में कक्षा एक और छह में 40-40 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इनमें 18 लड़के और 22 लड़कियों के लिए सीट आरक्षित है। इन सीटों पर भी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा अन्य कक्षाओं में सीट उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 के बच्चों के प्रवेश 10वीं के रिजल्ट के बाद लिए जाएंगे। मगर उसके प्री रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल में उपलब्ध हैं, जिसे अभिभावक शाला समय में प्राप्त कर सकते हैं।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xsQgYXH