फलोदी जिले की लोहावट थाना पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी कर 27 ग्राम मेथाड्रोन (एमडी) बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी पूजा अवाना के अनुसार, जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे। वृताधिकारी संग्राम सिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी अमर सिंह की टीम ने 21 मार्च को कार्रवाई की। टीम ने जोधपुर-फलोदी स्टेट हाईवे पर तहसील परिसर लोहावट के सामने स्थित श्रीराम भोजनालय पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भेड़ निवासी बचनाराम के पुत्र विकास को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 27 ग्राम एमडी बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फलोदी थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमर सिंह, देवाराम, हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल गोपीकिशन, मदनलाल और गुड़ी की अहम भूमिका रही।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NY6Qmq9