राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में उत्सव की भव्य शुरुआत हुई। रविवार को तीन ऐतिहासिक मंदिरों में विशेष प्रार्थना, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालु व पर्यटक इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बने। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित राजस्थान महोत्सव 2025 के तहत सुबह 9 बजे श्री जगत शिरोमणि मंदिर, आमेर में आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया गया। आगंतुकों का पारंपरिक रूप से गुलाब और चंदन के तिलक से स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में मीरा बाई के भजनों की प्रस्तुति ने भक्तिमय वातावरण रचा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे जल महल के सामने स्थित काले हनुमान जी मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और राजस्थान की धार्मिक परंपराओं का आनंद लेने का अवसर प्रदान किया गया। प्रातः 11.30 बजे श्री बृज निधि मंदिर, चांदनी चौक में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन प्रस्तुति के दौरान अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई और ठंडाई एवं प्रसाद वितरित कर सभी को स्वागत किया गया। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण भजनों का आनंद लिया। आगामी सप्ताह में होंगे कई कार्यक्रम पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान फेस्टिवल 2025 की शुरुआत है। अगले एक सप्ताह तक जयपुर में विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और लोककलाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 मार्च को राजस्थान फेस्टिवल का भव्य समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पवन जैन, संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़, उपनिदेशक अशोक चंचलानी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।यह महोत्सव इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) राजस्थान चैप्टर की ओर से राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप आयोजित होंगे प्रदेशभर में कार्यक्रम गौरतलब है कि राजस्थान दिवस (30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 25 से 31 मार्च तक आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएंगी। इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी महोत्सव का हिस्सा होंगी। राजस्थान महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम 🔸 25-30 मार्च: शिल्प, भोजन और कला उत्सव 🔸 26-27 मार्च: "देखो अपना शहर" जागरूकता यात्रा 🔸 27 मार्च: विश्व रंगमंच दिवस विशेष – "मानस रामलीला" 🔸 28 मार्च: "तुलसीदास" – एकल अभिनय 🔸 29-30 मार्च: प्रकृति ट्रेकिंग एवं एडवेंचर इवेंट्स 🔸 30 मार्च: ट्रेजर हंट और कार रैली 🔸 30 मार्च: भव्य सांस्कृतिक संध्या
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eKJ6nvw