जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने अपने घरेलू सीजन का शानदार समापन किया। टीम ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हराया। मैच में पहला गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में आया। बेकतुर अमांगेल्दिएव ने 45+4 मिनट पर शानदार फिनिशिंग से टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ की शुरुआत में माइकल काबरेरा ने 52वें मिनट में दूसरा गोल दागा। दिल्ली एफसी ने एक गोल करके मैच में वापसी की कोशिश की। लेकिन राजस्थान की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें और मौके नहीं दिए। मैच के अंतिम चरण में मार्तंड रैना ने 84वें मिनट में तीसरा गोल कर मैच राजस्थान के नाम कर दिया। राजस्थान यूनाइटेड की टीम ने पूरे मैच में आक्रामक फुटबॉल खेला। खिलाड़ियों ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह जीत टीम के लिए घरेलू सीजन का एक यादगार समापन साबित हुई।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/E8YkS5r
आई-लीग: राजस्थान यूनाइटेड का शानदार प्रदर्शन:होम सीजन के आखिरी मैच में दिल्ली एफसी को 3-1 से दी मात
शनिवार, मार्च 29, 2025
0
Tags