लालसोट थाना परिसर में रविवार शाम को पुलिस और व्यापारी संगठन के बीच शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। व्यापारियों ने शहर में बढ़ती चोरी और जेबकतरी की घटनाओं पर चिंता जताई। थानाधिकारी श्रीकिशन मीणा ने व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे नगर परिषद के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उन्होंने दुकानों के बाहर की लाइटें रात में जलाए रखने का भी आग्रह किया। त्योहार और शादी सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी रखी। थानाधिकारी ने व्यापारियों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने और शहर की साफ-सफाई का ध्यान रखने का आग्रह किया। बैठक के बाद व्यापारी संगठन ने सीसीटीवी कैमरों के लिए नगर परिषद को पत्र लिखने का निर्णय लिया। बैठक में व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक चौधरी, पुरुषोत्तम जोशी, महेश जांगिड़ सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DiPAQ6c