भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के इकरन गांव में ग्रामीणों ने बिजली घर का ताला लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें थ्री फेज लाइट को समय पर नहीं दिया जा रहा। जो थोड़ी बहुत लाइट उन्हें मिल रही है। उसे भी बीच-बीच में काट लिया जाता था। इससे किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी आती है। इकरन गांव के सरपंच नेम सिंह जादौन ने बताया कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से गांव में लाइट की सप्लाई दे रहा है। रात के समय में बिजली आती है लेकिन, उसे भी बीच-बीच में काट लिया जाता है। पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान सिंचाई के लिए ट्यूबेल और डीप बोर नहीं चला पा रहा। सीएम का गृह जिला होने के बाद भी आमजन को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा। पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। इसलिए आज ग्रामीण गांव के बिजली घर पहुंचे और तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह से बिजली मिली तो, ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
from राजस्थान | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ucvksRD
ग्रामीणों ने बिजलीघर पर लगाया ताला:बिजली नहीं मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान, अब अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी
बुधवार, अप्रैल 30, 2025
0
Tags


